स्वच्छ व्यतित्व से स्वच्छ व्यापार
Responsibility और perfection की वजह से ही मैने अपनी काबीलियत और औकात से कहीं ज्यादा नाम, पैसा और ज्ञान हासिल किया और इसी की वजह से समय से पहले अवकाश प्राप्त भी हुआ। आसान रास्ता नही है, लेकिन मैने यही चुना और कई वर्षो का data aur review ये साबित करता है की projects में chances of sucess इस रास्ते का लगभग 80% है। इस रास्ते का negative सिर्फ एक ही है: Early Burnout.... आदमी थोड़ा थक जाता है। थकावट कुछ उम्र तक महसूस ही नही होती क्योंकि पैसा बहुत तेजी से आता है और social status काफी तेजी से बढ़ता है। रास्ता कोई भी सही या गलत नहीं होता व्यापार या Business में। लेकिन चुनने वाले को रास्तों के बारे में मालूम होना चाहिए और अपने चुने रास्ते की जानकारी होनी चाहिए। मेरा मानना का अधिकतर लोगों को पता ही नही होता वो किस रास्ते पे चल रहे हैं और किसपर चलना चाहते हैं। *C 254 या Rajouri Apartment जिस स्थिति में आज है, कॉन्ट्रैक्टर की credibility वहीं से बनती या बिगड़ती है। इन दोनो ही प्रोजेक्ट में owner या उसका representative सब देख रहा होता है। **ठीक इसके विपरित वो प्रोजेक्ट होते हैं जहा...